नेत्र रोग शिविर में 90 ने करायी जांच
रोटरी क्लब राॅयल द्वारा टाइटेनियम एज्यूकेशन सेन्टर पर नेत्र रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 90 नेत्र रोगियों की जांच कर उपचार प्रदान किया गया।
Sep 6, 2017, 19:36 IST
रोटरी क्लब राॅयल द्वारा टाइटेनियम एज्यूकेशन सेन्टर पर नेत्र रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 90 नेत्र रोगियों की जांच कर उपचार प्रदान किया गया।
क्लब अध्यक्ष मुकेश जनवा ने बताया कि शिविर में शिवर में युवा से लेकर प्रोढ़ तक ने एएसजी नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सकों से अपनी आंखें की जांच करा कर उपचार पाया। इस अवसर पर सचिव डाॅ़.गजेन्द्र पुरोहित यशवन्त मण्डावरा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।