90 जैन अल्पसंख्यकों ने किया व्यावसायिक लोन के लिये आवेदन
श्री अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक की उदयपुर शाखा की ओर से आज हिरणमगरी सेक्टर 11 में एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें जैन सहित अन्य सभी अल्पसंख्यकों को मिलने वाले फायदों की जानकारी दी गई।
श्री अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक की उदयपुर शाखा की ओर से आज हिरणमगरी सेक्टर 11 में एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें जैन सहित अन्य सभी अल्पसंख्यकों को मिलने वाले फायदों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम संयोजक उदयपुर युवा महा सभा अधक्षय मुकेश मुण्डलिया ने बताया कार्यशाला में जिला अल्पसंख्यक विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में उदयपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों के अनेक लोगों ने भाग लिया। जिसमें 90 अल्पसंख्यकों ने व्यावसायिक लोन के लिये आवदेन किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर सुरेन्द्र जैन ने भी जानकारी दी। युवा महा सभा के पदाधिकारी पुष्कर देवड़ा, कमलेश मुण्डलिया, प्रकाश बया, विनोद भोजावत, गजेंद्र बोहरा और धीरज हपावत ने पूरे कार्यकर्म में सहयोग किया