झालामान के बलिदान दिवस पर हुआ 95 यूनिट रक्तदान, जारोली ने किया 50 वीं बार रक्तदान
उदयपुर। बड़ीसादड़ी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट व महावीर युवा मंच सेक्टर 5 व 6 के संयुक्त तत्वाधान में झालामान के 443वे बलिदान दिवस पर महावीर भवन सेक्टर 5 में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 95 यूनिट रक्तदान हुआ। बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल के अध्यक्ष अरविन्द जारोली ने 50 वीं बार रक्तदान किया।
उदयपुर। बड़ीसादड़ी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट व महावीर युवा मंच सेक्टर 5 व 6 के संयुक्त तत्वाधान में झालामान के 443वे बलिदान दिवस पर महावीर भवन सेक्टर 5 में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 95 यूनिट रक्तदान हुआ। बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल के अध्यक्ष अरविन्द जारोली ने 50 वीं बार रक्तदान किया।
ट्रस्ट अध्यक्ष श्याम नागोरी ने बताया कि राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शिविर का अवलोकन कर युवा रक्तदाताओं का उत्सवर्धन किया। नागोरी ने बताया कि ट्रस्ट के सचिव अरविन्द जारोली ने शिविर में 50 वीं बार रक्तदान किया। कटारिया ने जारोली का उपरणा पहना कर अभिनंदन किया।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
इस अवसर पर मित्र मंडल के अध्य्क्ष अरविन्द जारोली सचिव दीपक मोगरा कनक मेहता राजेन्द्र मोगरा दिनेश पटवा पराग जारोली आशुतोष पितलिया उमेद कंठालिया युवा मन्च के रितेश मेहता नितिन वया हरीश खोखावत मनीष तलेसरा हेमन्त सिसोदिया नरेंद्र बोर्दिया तपेश मोदी सुनील कोठारी महावीर भवन सेक्टर 5 के अध्यक्ष शम्भु लाल जी बोहरा ट्रस्ट के मनोहर सिंग मोगरा प्रकाश मेहता प्रेमचन्द मोगरा महिला प्रकिष्ठ की उर्मिला नागोरी हेमलता जारोली चन्दा पटवा आदि उपस्थित थे।