×

आम आदमी पार्टी ने जन समस्याओ को उठाया, त्वरित समाधान हो

पार्टी ने उदयपुर में स्मार्ट सिटी के नाम पर खोदी गई सड़के को मानसुन बारिश से पूर्व समाधान कर दुरस्त करने ताकि कोई जनहानि न हो

 

उदयपुर। आज जनसुनवाई के दौरान आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष नीर्भ्य् सिंह राठौड,कर्मचारी नेता ओमप्रकाश श्रीमाली, पूर्व अध्यक्ष शहर मोहम्मद हनीफ, राजेश चौहान, मंडी कर्मचारी संघ के संभागीय प्रभारी एवं आम आदमी पार्टी के राकेश बंसल, चन्द्रप्रकाश चित्तौड़ा  पियुश् जोशी ने जिला कलेक्टर के समक्ष उदयपुर शहर की समस्या को लेकर ज्ञापन देकर त्वरित समाधान की मांग की।

पार्टी ने उदयपुर में स्मार्ट सिटी के नाम पर खोदी गई सड़के को मानसुन बारिश से पूर्व समाधान कर दुरस्त करने ताकि कोई जनहानि न हो, आये दिन शहर में बिजली रखरखाव के नाम पर भीषण गर्मी में बिजली बंद करने, गलियों, मोहल्लो में पानी की भयंकर किल्लत को देखते हुए नियमित पानी सप्लाई व हर गली में प्रातःकाल व सायंकाल पानी सप्लाई निर्धारित करने, ट्राफिक पुलिस द्वारा आये दिन दो पहिया चार पहिया वाहन को अवैध रूप से रोककर चालान बनाने की धमकी देकर प्रताड़ित करने वॉर्ड 66 के कुराबड़ वालो की बाड़ी मे 2 वर्षो से टूटी सड़को आदि मांगो को लेकर जिला कलेक्टर से ज्ञापन देकर बातचीत की। जिला कलेक्टर ने आम आदमी पार्टी को आश्वस्त किया कि शीघ्र समाधान कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।