आचार्य सुनील सागर का श्री 1008 आदिनाथ मंदिर सेक्टर 4 में भव्य जुलूस के साथ हुआ प्रवेश
पूर्ण अनुशासन के साथ क्रमबद्ध रूप में जुलूस अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा
उदयपुर। आचार्य सुनील सागर के सानिध्य में आगामी 6 से 10 अप्रैल तक सेक्टर 4 में नवनिर्मित आदिनाथ भगवान मंदिर पंच कल्याणक की तैयारियां जोर शोर में चल रही है। इसी कड़ी में रविवार को आचार्य सुनील सागर महाराज का भव्य जुलूस के साथ पावन प्रवेश हुआ। सेक्टर 11 से सेक्टर 4 तक आयोजित हुए इस प्रवेश जुलूस की भव्यता में चार चांद लगाने के लिए आदम युवा परिषद, बाहुबली युवा मंच एवं ब्राह्मी महिला परिषद के सदस्यों द्वारा संपूर्ण व्यवस्था की गई। सम्पूर्ण जुलूस के मार्ग पर ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान सकल जैन समाज के सदस्य जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।
पूर्ण अनुशासन के साथ क्रमबद्ध रूप में जुलूस अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा
परिषद के अध्यक्ष के.के. जैन ने बताया कि जुलूस में सबसे आगे दरबार, चार घोड़े और प्रतिष्ठा वाला डीजे बैंड शामिल हुआ, तो वही बाहुबली बाइक पर 25 सवार लोकांतिक देव के साथ जीप पर बैनर ऑफ फ्लैग लगाए चल रहे थे। आगम परिषद के युवा साथी पगड़ी एवं फ्लैग के साथ तो वही 25 महिलाएं डांडिया करते हुए और 25 महिलाएं कलश धारण कर चल रही थी।
जुलूस में समाज जन का उत्साह तब और बढ़ गया जब पंजाबी ग्रुप ढोल ओर नासिक ढोल पर सभी नाचते गाते ओर आचार्य श्री की भक्ति में झूमते हुए सेक्टर 4 मंदिर पहुंचे। इसके साथ ही ओपन जीप में अष्टकुमारियो के साथ जीप पर बैनर लगे रहे, वही 10 कपल विशिष्ठ वेशभूषा के कारण आकर्षण का केंद्र बने रहे। आचार्य श्री एवं मुनि संघ के साथ 25 बाउंसर चल रहे थे तो वही जुलूस में श्रावक - श्राविकाओ के साथ ही ब्राह्मी महिला परिषद की सदस्याएं गुलाबी साड़ी ओर प्लक कार्ड लगाकर साथ चल रही थी।
आचार्य श्री के मंदिर प्रवेश से पूर्व स्वयंवर गार्डन ओर मंदिर के बाहर 25-25 जोड़ो द्वारा पाद प्रक्षालन किया गया। आचार्य श्री द्वारा श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर में स्वाध्याय भवन का लोकार्पण किया। जुलूस मंदिर पहुचने के बाद धर्मसभा में परिवर्तित हुआ जहां आचार्य श्री ने अपना मंगल प्रवचन दिया। इस दौरान उपमहापौर पारस सिंघवी, सकल जैन समाज अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत सहित सभी जैन समाज के अध्यक्ष उपस्थित रहे।