×

आमेटा समाज की नवगठित कार्यकारिणी घोषित

अध्यक्ष पद पर रवि कुमार उपाध्याय और सचिव पद पर राकेश कुमार आमेटा चुने गए

 
यह कार्यकारिणी 28 मार्च 22 से प्रभावित होगी। 

उदयपुर 28 मार्च 2022 । कल शहर के आमेटा समाज ने गोगावतवाडी, चांदपोल बाहर स्थित आमेटा समाज के नोहरे में समाज की नई कार्यकारिणी चुनाव के माध्यम से गठित कर उसकी घोषणा की गई। 

चुनाव संचालक घनश्याम लाल आमेटा ने बताया की अध्यक्ष पद पर रवि कुमार उपाध्याय, सचिव पद पर राकेश कुमार आमेटा, कोषाध्यक्ष पद पर नारायण चंद्र त्रिवेदी, उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र प्रसाद आमेटा, उप सचिव पद पर राजेंद्र नारायण आमेटा तथा उप कोषाध्यक्ष चतुर्भुज आमेटा चुने गए। 
 
साथ ही परामर्श व संरक्षण समिति में श्यामसुंदर व्यास, चंद्रकांत आमेटा, सुरेश चंद्र, अनंत कुमार, घनश्याम लाल आमेटा, शिव शंकर, महेश प्रसाद को सम्मिलित किया गया। यह कार्यकारिणी 28 मार्च 22 से प्रभावित होगी।