बी एन प्रबंधन महाविद्यालय में नवागंतुक विद्यार्थियों का ओरिएण्टशन प्रोग्राम धूमधाम से मनाया
बीबीए एवं एमबीए के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन वीक का आयोजन
भूपाल नोबल्स प्रबंधन विभाग वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय द्वारा नवीन वर्ष में प्रवेश लेने वाले बीबीए एवं एमबीए के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन वीक का आयोजन किया गया। वाणिज्य अधिष्ठिता डॉ राजेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि इसके अंतर्गत सोमवार को आर्टिस्टिक मंडे में विद्यार्थियों ने कला, नृत्य एवं संगीत गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्टार्टअप ट्यूसडे में बच्चो ने अपने नए बिज़नेस विचार श्रोताओ के समक्ष प्रस्तुत किये जिसमे उनसे जमकर प्रश्नोत्तर किये गए जिनके उन्होंने सहजता से जवाब दिए। नॉलेजेबल वेडनेसडे में मुख्य अतिथि एफएमएस उदयपुर के डायरेक्टर प्रो. हनुमान प्रसाद ने प्रभावी नेता कैसे बना जाये पर चर्चा कि। उन्होंने सटीक उदाहरणों द्वारा अपनी बात समझाई। ट्रेडिशनल थर्सडे में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अलग-अलग रंग-बिरंगे पारम्परिक परिधानों में अपनी प्रस्तुतिया दी।
डिजिटल फ्राइडे में डिफाइन इंक की सीओ फाउंडर निहा खान ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के गुर सिखाये। अंतिम दिन प्लेफुल सैटरडे में म्यूजिकल चेयर, स्पून रेस एवं डॉज बॉल में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। डिपार्टमेंट द्वारा नवंगतुको का उत्साहवर्धन किया गया। डॉक्टर रजनी अरोरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम का सञ्चालन डॉक्टर शुभी धाकर, डॉक्टर सुतीक्ष्ण सिंह राणावत, डॉक्टर डिंपल सिंह गौर एवं डॉक्टर शिल्पी पारीख के दिशा निर्देशन में हुआ। इनमे बी एन विश्वविद्यालय के प्रेजिडेंट प्रो. एन बी सिंह, रजिस्ट्रार परबत सिंह राठौड़, साइंस अधिष्ठिता डॉ रेणु राठौड़, पीआरओ डॉ कमल सिंह राठौड़, आदि ने भी अपनी समय-समय पर उपस्थिति दर्ज की।