×

बार एसोसिएशन उदयपुर के पदाधिकारी 14 मई को करेंगे कांग्रेस सरकार के चिंतन मंथन शिविर का विरोध

बार एसोसिएशन उदयपुर के पदाधिकारियों ने की राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत से की मुलाकात 

 

आज बार एसोसिएशन उदयपुर एवं मेवाड़ वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत से उदयपुर प्रवास के दौरान मुलाकात कर मेवाड़ वागड़ क्षेत्र में 40 वर्ष से चल रहे हाईकोर्ट बेंच आंदोलन को संपूर्णता प्रदान करने हेतु उदयपुर में उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना के लिए निवेदन किया।

जिस पर मुख्यमंत्री का रवैया नकारात्मक रहा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोई सकारात्मक जवाब नहीं देने के कारण बार एसोसिएशन उदयपुर, मेवाड़ वागड़ हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के समस्त पदाधिकारीगण एवम् संभाग के समस्त अधिवक्ताओं द्वारा दिनांक 14 मई 2022 को राष्ट्रीय कांग्रेस सरकार के चिंतन मंथन शिविर का विरोध करने का निर्णय लिया गया है जो कोर्ट चौराहा पर किया जाएगा।