×

बेदला गांव में श्मशान पुलिया का अधूरा निर्माण जल्द शुरू करवाने की मांग

गांव के लोगों को झेलनी पड़ रही है परेशानी 

 

उदयपुर शहर से सटे बेदला गांव की बहुप्रतीक्षित श्मशान पुलिया का निर्माण अभी तक अटका हुआ है। हालांकि यूआईटी की और से पिछले साल ही इसके निर्माण के लिए 34 लाख का बजट जारी कर दिया गया था । इसके बाद यूआईटी के ठेकेदार ने मौके पर निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया लेकिन बारिश आने की वजह से नदी में पानी की आवक हो गई और कार्य रोकना पड़ा ।

अब नदी में पानी कम होने से इसका निर्माण कार्य वापस शुरू हो सकता है। इस कार्य को पुनः शुरू करवाने के लिए बड़गांव के उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने यूआईटी सचिव बालमुकुंद असावा से वार्ता कर इस कार्य को जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाने की मांग की।

राठौड़ ने बताया कि इस पुलिया के नहीं होने की वजह से गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब चूंकि मानसून में समय बाकी है तब तक इसका फाउंडेशन बनकर तैयार हो जाएगा तो लोगो को इस परेशानी से जल्द निजात मिलेगी । राठौड़ ने बताया कि यूआईटी सचिव ने जल्द से जल्द कार्य शुरू करने को लेकर सकारात्मक बात कही है।