डॉ. राजपूत को बेस्ट टीचर अवार्ड
शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाज़ा
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रभारी विभाग अध्यक्ष डॉ.पी एस राजपूत को मध्य प्रदेश पुस्तकालय संघ द्वारा वर्ष 2022 का बेस्ट टीचर अवार्ड दिया गयाl रवींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम में डॉ. राजपूत को उनके शोध, अनुसंधान एवं शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा गयाl मध्य प्रदेश पुस्तकालय संघ के अध्यक्ष डॉ प्रभात पांडे ने बताया कि डॉ राजपूत को रूसा द्वारा 55 लाख का प्रोजेक्ट पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में दिया गया है जो एक उल्लेखनीय कार्य हैl
ज्ञात है कि गत वर्ष तक डॉ. राजपूत को राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्रालय द्वारा भी पुरस्कृत किया जा किया जा चुका हैl डॉ. राजपूत को आईटलिस द्वारा पुणे में प्रोफेसर एसपी नारंग रिसर्च प्रमोशन अवार्ड, लायंस क्लब द्वारा बेस्ट टीचर अवॉर्ड, यंग प्रोफेशनल अवार्ड, केरल मे बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड आदि प्राप्त हो चुके हैl डॉ. राजपूत के 70 से अधिक रिसर्च पेपर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है तथा 6 पुस्तकें भी लिख चुके हैंl