×

हाईवे-58 पर पुलिया से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत 

सांडोल माता नर्सरी के पास हुआ हादसा 

 

उदयपुर ज़िले के झाड़ोल-उदयपुर नेशनल हाइवे-58 पर बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। जिसमें दो बाइक सवार की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार फलासिया थाना क्षेत्र के निचली सिगरी निवासी प्रवीण पुत्र भगवानलाल मेघवाल व उसके बुआ का बेटा झाड़ोल थाना के ब्राह्यणों का खेरवाड़ा निवासी लोकेश पिता केशुलाल मेघवाल बाइक से सैलाना जा रहे थे। इसी दौरान हाइवे पर उंडावेला से आगे संडोल माता नर्सरी के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार से टकरा गई। हादसे के दौरान बाइक के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से उदयपुर पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई।