×

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा-मेवाड़ व कृष्णा कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर 

भूपाल नोबल्स संस्थान के PG कॉलेज में हुआ 167 यूनिट रक्तदान

 

उदयपुर 14 जुलाई 2022 । भूपाल नोबल्स संस्थान के PG कॉलेज स्थित कुम्भा सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर में 167 यूनिट रक्तदान किया। इससे पहले प्रातःकालीन सत्र में रक्तदान से पहले पूरे वातावरण को योगाचार्य भूपेन्द्र जी शर्मा के नेतृत्व आयुर्वेदिक औषधियों के द्वारा यज्ञ आयोजित किया गया जिसमें आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों की आहुति देकर वातावरण का शुद्धिकरण किया गया।

रक्तदान शिविर का उद्धघाटन जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा साहब ने मोली खोल कर किया। तत्पश्चात रक्तदान संम्पन कराने आई टीमों का जिला कलेक्टर ने उपरणा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रातःकालीन सत्र में रक्तदान शिविर की शुरुआत जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह रलावता, हेमेन्द्र सिंह, मनोज चौधरी ,एडवोकेट नीरज  सालवी, भरत कुमावत ने जिला कलेक्टर की मौजूदगी में सबसे पहले रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की । 

प्रवक्ता रणवीर सिंह जोलावास ने बताया कि इस परोपकारी व मानवसेवा के सर्वोत्तम कार्य के लिए जिला कलेक्टर ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा-मेवाड़, कृष्णा कल्याण संस्थान और सभी का धन्यवाद अर्पित किया।

कुंभा सभागार बीएन विश्विद्यालय में संम्पन हुए आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मधुलिका सिंह मेवाड़ थे। जिन्होंने सभी रक्तवीरों को उपरणा / प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व अपने उद्बोधन से सभी को लाभान्वित किया।

प्रवक्ता रणवीर सिंह जोलावास ने बताया कि पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज चौधरी ने किया, जिंसमे हितेश कुमावत, नारायण मेघवाल, भानुप्रताप सिंह थाणा, भरत कुमावत, सवीना पार्षद ओम प्रकाश डांगी, गिरधारी सिंह राठौड़, पुखराज पटेल, हेमराज, महेश आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लगभग तीन बजे के आसपास कार्यक्रम के समापन पर संस्थापिका माया बहन ने सभी रक्तवीरों आज हुवे रक्तदाता शिविर में बढ़ चढ़ हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दिया। ओर बताया कि आज का रक्तदान शिविर आशा अनुरूप 251के लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सका। बारिश के कारण बाधित रहे मौसम जितना रक्तदान हुआ उसे भी कम नहीं कह सकते। और इसके लिए सभी युवा रक्तवीरों, भूपाल नोबल्स संस्थान, नर्सिंग स्टाफ, जिला कलेक्टर, मुख्य अतिथि व टीम के प्रत्येक सदस्य का दिल की गहराइयों से साधुवाद ज्ञापित किया।