{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र का स्वरूप सागर घाट पर सफाई कार्यक्रम

घाट पर सफाई के दौरान पसरा हुआ प्लास्टिक, पूजा सामग्री व पानी में मौजूद जलीय घास को हटा कर निर्धारित स्थान पर एकत्रित किया गया

 

उदयपुर 20 अक्टूबर 2022 । पर्यटकों के आकर्षण के केन्द्र में उदयपुर के झीलों की सुंदरता एक अहम स्थान रखती है, जिसकी स्वच्छता व सफाई सभी का सामूहिक दायित्व है । इसी के तहत आज सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र, उदयपुर द्वारा स्पेशल कैम्पेन 2.0 के अंतर्गत स्वच्छता अभियान में कार्यालय के परामर्शक व समस्त स्टाफ, स्वयं सेवकों के साथ प्रात: स्वरूप सागर झील, उदयपुर के स्वरूप सागर घाट पर में श्रमदान कर घाट की पूरी सफाई कर धुलाई की गई । 

घाट पर सफाई के दौरान पसरा हुआ प्लास्टिक, पूजा सामग्री व पानी में मौजूद जलीय घास को हटा कर निर्धारित स्थान पर एकत्रित किया गया। 

श्रमदान में परामर्शक ओम प्रकाश शर्मा, सुनील भण्डारी, हितेश पानेरी, हिरालाल औदिच्य, अभीक सरकार, कमल माली, दिनेश कसारा, विश्वास घारु, भगवतीलाल गमेती व अन्य ने भाग लिया ।