×

सीएमएचओ ने ली खंड स्तरीय समीक्षा बैठक

सीएमएचओ डॉ खराड़ी ने  प्रथम 12 सप्ताह में एएनसी का रजिस्ट्रेशन करवाने पर दिया जोर

 

उदयपुर, 19 अप्रैल। विभागीय योजनाओं के सतत क्रियान्वन एवम् उनकी प्रगति की समीक्षा हेतु आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोगुंदा पर आयोजित खंड स्तरीय बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वन की जानकारी ली। बैठक में आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य, डीपीएम सदाकत अहमद, बीसीएमओ डॉ रामसिंह मीणा, चिकित्सा संस्थान प्रभारीगण, एएनएम, सीएचओ सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान बीपीएम कल्पना बरोटिया ने विभागीय योजनाओं की संस्थावार रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में सीएमएचओ डॉ खराड़ी ने  प्रथम 12 सप्ताह में एएनसी का रजिस्ट्रेशन करवाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा की कोई भी गर्भवती महिला दस्तावेजों के अभाव में पंजीकरण से वंचित न रहे इसके लिए संबंधित आशा, एएनएम उसके दस्तावेज बनवाने में मदद कर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करे एवम् नियमित फॉलोअप कर स्वास्थ्य केंद्रों पर ले जाकर प्रसव पूर्व सभी जांचे एवम् सोनोग्राफी करवाना सुनिश्चित करे।

फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने कहा की आपके ब्लॉक में विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी हर आमजन को होनी चाहिए इसके लिए सेक्टर बैठको में इन योजनाओं पर चर्चा कर इनके प्रचार प्रसार एवम् क्रियान्वन के बारे में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करे। डॉ खराड़ी ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ब्लॉक के अंतर्गत शेष रहे परिवारों का शीघ्र पंजीयन करवाने के लिए निर्देशित किया। निशुल्क दवा एवम् जाँच योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा की सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर दवा पर्ची का इंद्राज ओपीडी शुरू होने के आधे घंटे के अंदर शुरू करने के साथ नियमित रूप से शत प्रतिशत पर्चियों का इंद्राज करे।

आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने आरसीएच कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना में समय पर भुगतान करने, गर्भवती महिलाओ की प्रसव पूर्व जांचों सहित योग्य दंपतियों का सर्वे कर उनको सुगमता से परिवार कल्याण के साधन उपलब्ध करवाने पर जोर दिया।

सीएचसी की व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोगुंदा के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था को लेकर सीएमएचओ डॉ खराड़ी ने संतुष्टि जताते हुए इसे नियमित रूप से बरकरार रखने को कहा। उन्होंने कहा की साधारण वार्ड, एनसी वार्ड, मेल फीमेल वार्ड, लेबर रूम इत्यादि में साफ सफाई से लेकर एमएनडीवाई, एमएनजेवाई के अंतर्गत मरीजों को लाभ देने एवम् भर्ती मरीजों का चिरंजीवी योजना के अंतर्गत पैकेज बुक करने के लिए निर्देशित किया।