सावन महोत्सव में आयोजित हुआ कैट वॉक
जैन महिला मंच द्वारा किया गया आयोजन
Aug 18, 2022, 19:08 IST
उदयपुर। जैन महिला मंच ने आज ओरबिट रिसोर्ट में सावन उत्सव आयोजित किया गय।ज्ञ जिसमें महिलाओं ने रेम्प पर कैटवॉक किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इनरव्हील क्लब अध्यक्ष रश्मि पगारिया थी।
मंच अध्यक्ष वंदना बाबेल ने बताया कि फैशन शो में रेंप वॉक, टेंलेड राउंड, प्रश्न उत्तर राउंड सहित कुल तीन राउंड रखे गये। कार्यक्रम में लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें मिस सावन मुक्ता कोठारी, रिमझिम सावन रिचा रांका, मयूरी सावन सीमा सीपरिया चुनी गई।
इस अवसर पर महिलाओं को सावन संबंधी गेम भी खेलाये गये। जिसमें तीन सावन लकी राजूल सिंघवी, मयूरा जैन, सिंपल मोदी, स्नेहलता मोदी विजयी रही। कार्यक्रम संयोजक. निर्मला लोढ़ा, सीमा जैन थी। प्रारम्भ में सभी का स्वागत मंच अध्यक्ष वंदना बाबेल ने किया। अंत में आभार मंत्री ज्योति जैन ने दिया।