×

केन्द्रीय चिडि़याघर प्राधिकरण ने भटनागर को सौंपी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी

हिमाचल प्रदेश के दो जूलोजिकल पार्क का करेंगे मूल्यांकन

 

उदयपुर 6 अप्रेल 2022 । पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत केन्द्रीय चिडि़याघर प्राधिकरण ने भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी व सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) राहुल भटनागर को महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए हिमाचल प्रदेश के दो जूलोजिकल पार्क के मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

प्राधिकरण की डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आकांक्षा महाजन द्वारा प्रेषित पत्र के अनुसार भटनागर को हिमाचल प्रदेश के सराहन स्थित सराहन फेअसंट्री व सिरमौर स्थित मिनी जू रेणुकाजी को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मान्यता प्रदान करने के उद्देश्य से मूल्यांकनकर्त्ता नियुक्त किया गया है। 

उन्हें इस जूलोजिकल पार्क के विविध बिन्दुओं पर विस्तृत मूल्यांकन करते हुए 20 अप्रेल तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।