चंद्रकला चौधरी बनी इंटरनेशनल डांस फ़ेस्टिवल की डायरेक्टर
27 अप्रैल को उदयपुर में आयोजित होगा 4 दिवसीय इंटरनेशनल डांस फ़ेस्टिवल
Feb 17, 2022, 12:24 IST
उदयपुर। ऑल इण्डिया डांसर्स एसोसिएशन द्वारा आगामी 27 अप्रेल से उदयपुर में आयोजित होने वाले 4 दिवसीय इंटरनेशनल डांस फ़ेस्टिवल में उदयपुर की चन्द्रकला चौधरी को निदेशक नियुक्त किया गया है।
श्रीमती चौधरी ने बताया कि लुप्त होती हमारी शास्त्रीय नृत्य कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने का एक प्रयास किया जा रहां है। इससे पूर्व यह फ़ेस्टिवल नेपाल, बैंक़ोक, मलेशिया में आयोजित हो चुका है।
आयोजनकर्ता द्वारा इस बार यह फ़ेस्टिवल उदयपुर में करने का निर्णय किया है,। इससे उदयपुर की भौगोलिक सुंदरता, संस्कृति व विरासत को कला के माध्यम से बढ़ावा मिलेगा। देश भर से क़रीब 500 कलाकार अपनी कला से अवगत कराने उदयपुर आएँगे।
डॉ.रीतीश बाबू भिलाई, डॉ. संध्या मनोज बैंगलोर, चंद्रकला चौधरी उदयपुर द्वारा फ़ेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।