×

बाल दिवस समारोह 'उमंग 2022' का आगाज

कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गॉंव में बाल दिवस समारोह उमंग 2022 का आगाज
 

उदयपुर 14 नवंबर 2022 । जिला प्रशासन के बाल अधिकारिता व महिला एवं बाल विकास विभाग उदयपुर एवं चाइल्ड लाइन उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गॉंव में बाल दिवस समारोह उमंग 2022 का आगाज सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा के आतिथ्य में हुआ। 

शर्मा ने बाल अधिकार एवं विभिन्न प्रकार के कानूनों की जानकारी प्रदान की। चाइल्ड लाइन समन्वयक नवनीत औदिच्य ने अतिथि स्वागत के साथ कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी व बाल अधिकारिता सहायक निदेशक मीना शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया एवं सदस्य शिल्पा मेहता व जिग्नेश दवे ने विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया। 

उदयपुर जिला परियोजना अधिकारी पुनीत शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र के संस्था प्रधान प्रफूल चन्द्र भटनागर, चाइल्ड लाइन निदेशक लालाराम जाट एवं जिला समन्वयक नवनीत औदिच्य चाइल्ड फण्ड इण्डिया गोगुन्दा के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राजेश शर्मा, आशीष चौधरी, ने भी विचार रखे। 

चाइल्ड फण्ड इण्डिया की राज्य प्रबन्धक अंकिता हजारिका ने बच्चों को बधाई देते हुए नियमित शिक्षा से जुड़े रहने का संदेश दिया। संचालन हेमलता चौधरी ने किया। इस दौरान परियोजना समन्वयक शंकर प्रजापत, विकास द्विवेदी, गिरिराज कुमावत, सुनिल कुमार, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।