×

जिला स्तरीय दो दिवसीय इन्स्पायर आर्ट प्रदर्शनी सम्पन्न
 

 

उदयपुर, 10 सितंबर। उदयपुर के सूचना केंद्र में आयोजित विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित आर्ट की दो दिवसीय इंस्पायर आर्ट प्रदर्शनी शनिवार को सम्पन्न हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी प्रकाशचंद्र माहेश्वरी व के.बी.खटोड़ रहे, अध्यक्षता प्रधानाचार्य डीके गुप्ता ने की।
 

विद्यालय के ड्राइंग टीचर रामचंद्र शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन उदयपुर जिले के सीडलिंग पब्लिक स्कूल, एमडीएसएम, एमवीएम, इंडो अमेरिकन स्कूल, पायनियर पब्लिक स्कूल के 400 विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी देखी। इस दौरान प्रिंसिपल राखी सिंह, पुष्पा आंचलिया और यसदेव सिंह भी मौजूद थे। विद्यार्थियों द्वारा अत्यंत ही मनोरम, ज्ञानवर्धक एवं अनुकरणीय ड्राइंग एग्जीबिशन को सभी दर्शकों ने सराहा। विद्यार्थियों द्वारा निर्मित जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा का स्केच जिलाधीश कार्यालय, उदयपुर में उन्हें भेंट किया गया। प्रधानाचार्य गुप्ता ने प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा का आभार जताया।