राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में उदयपुर से डॉ.अतुल चयनित
डॉक्टर अतुललुहाडियाका पैनल डिस्कशन के लिए उदयपुर से चुना गया
Updated: Aug 10, 2022, 13:31 IST
दिल्ली में संपन्न राष्ट्रीय सम्मेलन पीएसीएस- 2022 में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के श्वास रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अतुल लुहाडिया को पैनल डिस्कशन के लिए उदयपुर से चुना गया।
उन्होंने श्वास संबंधित विशेष बीमारियों पर चर्चा की एवं अपना अनुभव साझा किया तथा साथ ही आई.एल.डी जैसी गंभीर बीमारियों में फेफडों के ट्रांसप्लांट विषय पर चर्चा में भाग लिया ।सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यो से लगभग 300 चेस्ट विशेषज्ञों ने भाग लिया।