×

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और महिला मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत गौतम उदयपुर पहुंचे

 

उदयपुर 20 अगस्त 2022 । प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा अब अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने में जुट गई है। उदयपुर में भाजपा महिला मोर्चा का त्रि दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति कार्यशाला का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और महिला मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत गौतम उदयपुर पहुंचे। निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश गहलोत सरकार पर जमकर निशाना कहा कि आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रभारी दुष्यंत दिल्ली की सरकार को घेरने भी नहीं चूके साथ ही दिल्ली सरकार पर झूठी वाहवाही लूटने का आरोप लगाया ।