×

एकलिंगपुरा मित्र मंडल कर रहा लंपी वायरस से पीड़ित गोवंश की सेवा

सभी लोग ऑफिस से फ्री होने के बाद लंपी वायरस से पीड़ित गायों की सेवा में लग जाते हैं
 

लंपी वायरस से पीड़ित गोवंश को बचाने को लेकर केंद्र व राज्य सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है ऐसे में उदयपुर शहर के नजदीक रहने वाले कुछ युवा दोस्तो ने जब से लंपी वायरस आया है तब से इनकी सेवा कर रहे हैं।  

आपको बता दें कि लंपी वायरस से पीड़ित गायों की सेवा कर रहे एकलिंगपुरा मित्र मंडल के सभी युवा दिन के समय में अपना बिजनेस और अपना व्यापार करते हैं शाम होते ही सभी दोस्त एकलिंगपुरा चौराहे पर एकत्रित होते हैं और रात भर लंपी वायरस से पीड़ित गायों की सेवा करते हैं। 

हमारी टीम ने रात के समय में जब इन युवाओं को गायों की सेवा करते हुए देखा तो युवाओं ने बताया कि हम सभी दोस्त हैं और जब से लंपी वायरस आया है तब से अलग-अलग इलाकों में जाकर गायों की सेवा कर रहे हैं उन्होंने अपना नाम नहीं बताया सिर्फ मित्र मंडल बताया कि हम सिर्फ मित्र हैं और यह मित्र मंडल ही गायों की सेवा कर रहा है।  

एकलिंगपुरा मित्र मंडल में जुड़े दोस्तों ने बताया कि हमारा उद्देश्य टीवी अखबार व मीडिया जगत में नाम देकर सेवा करने का नहीं है जिस गाय का हमने दूध पिया है वह गाय नहीं हमारी मां है और इस समय में हमारी मां को हमारी जरूरत है। हमारे मित्र मंडल में कई दोस्त दूध का व्यापार भी करते हैं जिनसे उनका घर चलता है साथ ही कई ऐसे दोस्त भी हैं जो अलग-अलग ऑफिस में कार्य करते हैं लेकिन सभी लोग ऑफिस से फ्री होने के बाद एकलिंग पुरा चौराहे पर एकत्रित होते हैं और लंपी वायरस से पीड़ित गायों की सेवा में लग जाते हैं। 

एकलिंगपुरा मित्र मंडल में जुड़े एक अन्य साथी ने बताया कि हमने हमारे परिचितों से मदद मांग कर लंपी वायरस से पीड़ित गायों के करंट एंड सेंटर में पशु आहार भी खाली करवाया है और अब तक कई गायों का हमने इलाज किया है।