×

गुमानिया पेट्रोल पंप के पास पुलिया में मिला भ्रूण 

नागरिक सुरक्षा विभाग ने निकाला बाहर 

 

उदयपुर 14 सितंबर 2022 । आज बुधवार दोहपर 1:30 बजे गुमानिया पेट्रोल पंप वाली पुलिया आलू फैक्ट्री कच्ची बस्ती के पास पुलिया के नीचे नदी में एक भ्रूण मिला जिसे मोर्चारी में रखवाया गया।

राहगीरों ने भ्रूण को पानी में तैरते हुए देखा तो सिविल डिफेन्स कि टीम को सूचना दी टीम ने उप नियंत्रक पर्वत सिंह चुंडावत नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर के आदेश पर तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को बाहर निकाल मोर्चरी मैं रखवाया। 

भ्रूण को नागरिक सुरक्षा विभाग के रेस्क्यूअर जय सिंह सरदार ने देखा तो लड़के के रूप में पाया।