×

सनातन मन्दिर में प्रतिदिन निशुल्क चिकित्सा सेवाएं शुरू

सनातन मंदिर में डॉ छापरवाल रोजाना शाम 4:00 से 5:00 तक अपनी सेवाएं देंगे

 

उदयपुर 1 अप्रैल 2022 । श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा सेवा शुरू हुई । श्री बिलोचिस्तान पंचायत के महासचिव विजय आहुजा ने बताया कि शुक्रवार 1 अप्रैल से शक्तिनगर स्थित सनातन मंदिर में जनरल फिजिशियन डॉक्टर जे.के.छापरवाल निशुल्क चिकित्सा सेवाएं देंगे। शुक्रवार को चिकित्सालय का उद्घाटन गुरुजी शैलेश ब्रिजवानी, आरएनटी प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल व डाक्टर राहुल जैन किया।  

सनातन धर्म सेवा समिति के मनोज कटारिया ने बताया कि सनातन मंदिर में डॉ छापरवाल रोजाना शाम 4:00 से 5:00 तक अपनी सेवाएं देंगे। यह सभी सेवाएं निशुल्क रहेंगी, साथ ही डॉक्टर साहब रोगी का पूरा मेडिकल रिपोर्ट बनाएंगे जिससे भविष्य में किसी भी इलाज में आसानी से हो पाएगा। 

पंचायत अध्यक्ष नानक राम कस्तूरी ने बताया कि की यह चिकित्सालय समाजसेवी भीमनदास तलरेजा के मार्गदर्शक एव कोशिश से हो पाया है साथ ही यहां पर समाजसेवी राजा चौधरी की तरफ से ईसीजी मशीन मुहैया कराई गई जिससे मरीज समय से जांच होकर उपचार किया जा सकेगा।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनरल फिजिशियन डॉक्टर जे.के.छापरवाल, आरएनटी प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल, राजस्थान अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी, समाजसेवी भीमनदास तलरेजा, समाजसेवी राजा चौधरी, डाक्टर राहुल जैन का विजय आहुजा, हेमंत गखरेजा, मनोज कटारिया, नरेंद्र कथुरिया, गुरमुख कस्तूरी आदि ने उपरणा व पुष्पहार पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।