×

गवरी ने बढ़ाया मेले का आकर्षण       

गणेश चतुर्थी बडग़ांव में लगा मेला

 

उदयपुर। शहर के पास स्थित बडग़ांव के खेड़ा माता चौक में बुधवार को ग्राम पंचायत बडग़ांव की तरफ से गणेश चतुर्थी का मेला लगा। आसपास के गांवों के लोगो के साथ ही पंचायत क्षेत्र की कॉलोनियों से भी बड़ी संख्या में लोग मेले में शामिल हुए। यहां बडग़ांव सरपंच संजय शर्मा और पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास के नेतृत्व में सुबह से ही जागरूक युवाओं की टीम मेले की व्यवस्था में लगी रही। मेले में मदार गांव की गवरी खास आकर्षण रही।

सुबह से शाम तक लोग गवरी देखने डटे रहे। लोगों ने मेला स्थल पर लगी स्टॉलों पर दिन भर खूब खरीददारी की और खाने पीने के चटकारें भी लगाए। लोगों ने खेड़ा माता के दर्शन करने के साथ ही पास ही पातालेश्वर महादेव गुफा मंदिर पहुंचकर महादेव जी के चरणों में शीश नवाया। ग्राम पंचायत ने मेेला स्थल पर स्टॉल लगाने वालों सेे कोई शुल्क नहीं लिया। इससे दूकानदारों में भी उत्साह नजर आया और इस पहल के लिए कई दुकानदार सरपंच संजय शर्मा और ग्राम पंचायत को धन्यवाद देते नजर आए।