गीतांजलि कॉलेज एव स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस
डीन ने सभी को शपथ दिला कर आत्महत्या रोकथाम का प्रण करवाया।
गीतांजलि कॉलेज एव स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस दीप प्रज्वलित करके आशा की किरण जगाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीन डॉ. संध्या घई ने कार्यक्रम की शुरुआत इस वर्ष की थीम “क्रिएटिंग होप थ्रू एक्शन” अनफोल्ड किया साथ ही डीन ने छात्रों को आत्महत्या की रोकथाम के बारे में जागरूक किया।
साथ ही आत्महत्या के विचार आने वाले व्यक्ति के हमेशा साथ रहने व आत्महत्या को अंजाम देने के लिए उपयोग किये जाने वाली वस्तुओ को दूर रखने की नसीहत दी। डीन ने अवसाद के बाद व्यक्ति में होने वाली आत्महत्या को कैसे रोका जा सकता है पर प्रकाश डाला। सत्यघटना पर आधारित आत्महत्या रोकथाम का उदाहरण दिया।
प्रोफ़ेसर दिनेश कुमार शर्मा, प्राचार्य गीतांजली स्कूल ऑफ़ नर्सिंग ने बच्चों में आत्महत्या रोकथाम के महत्वपूर्ण उपाय, एन.जी.ओ और हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया साथ ही जयेश पाटीदार एसोसिएट प्रोफेसर ने आत्महत्या के कारणों तथा आंकड़ो पर प्रकाश डाला। डीन ने सभी को शपथ दिला कर आत्महत्या रोकथाम का प्रण करवाया।
इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर कमलेश मेनारिया ने आत्महत्या रोकथाम पर समस्या का हल आज नहीं तो कल होगा सुनाई। कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर महिमा पैट्रिक ने सभी का धन्यवाद किया ।