×

सामुदायिक चिकित्सा ने टीकाकरण पर अद्यतन पर डॉ अक्षय व्यास द्वारा अतिथि व्याख्यान आयोजित

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर में 'वैक्सीन प्रिवेंटेबल डिजीज के टीकाकरण और निगरानी
 

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर में सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने डॉ अक्षय व्यास, एसएमओ, उदयपुर द्वारा 'वैक्सीन प्रिवेंटेबल डिजीज के टीकाकरण और निगरानी पर अद्यतन' विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। 

व्याख्यान में विभिन्न विभागों के मेडिकल अंडरग्रेजुएट, इंटर्न और फैकल्टी ने भाग लिया। डॉ मुकुल दीक्षित ने सभा का स्वागत किया और डीन जीएमसीएच, डॉ नरेंद्र मोगरा की उपस्थिति में व्याख्यान की शोभा बढ़ाई गई। डॉ अंजना वर्मा ने समारोह की मेजबानी की, डॉ जिग्नसा पटानी ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। 

व्याख्यान में डॉ हेमलता मित्तल, डॉ मेधा माथुर, डॉ ज्योति जैन, डॉ सुरेश चौधरी और डॉ जितेंद्र हिरानी भी उपस्थित थे।