×

हल्दीघाटी दिवस पर "बुलबुल मारा चेतकड़ा" गीत रिलीज

इसके निर्माता जसवंत कंवर सोढा है

 

उदयपुर।  हल्दीघाटी दिवस के उपलक्ष में महाराणा प्रताप के चेतक अश्व पर रचित गीत "बुलबुल मारा चेटकडा"  बन्ना फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज किया गया। इसके निर्माता जसवंत कंवर सोढा है। यह गाना हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक के संवाद पर आधारित है।

गीत के लेखक गोपाल शर्मा कुंभलगढ़,  गायन अक्षय सुधार उदयपुर , संगीत  नरेश सुथार, अभिनय हेमेंद्र सिंह सोलंकी अकोला गढ़ व चेतक अश्व है। निर्देशन गोपाल नागदा एवं सुल्तान सिंह राठौड़ ने किया है। इस गाने की उदयपुर के आसपास की लोकेशन पर शूटिंग की गई व मोक रेस्टोरेंट् पर पोस्टर विमोचन किया गया। गाना यूट्यूब पर एवं सभी म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया, जिसे सभी अपने मोबाइल लिंक पर जाकर गाना सुन व देख सकेंगे।