×

कल उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर प्रदर्शन 

कल उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को पूरी करने हेतु धरना प्रदर्शन 

 
बार एसोसिएशन उदयपुर एवं मेवाड़ वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की आज बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक में बार एसोसिएशन के महासचिव भूपेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत उदयपुर प्रवास के दौरान उनसे बार एसोसिएशन उदयपुर के पदाधिकारियों ने मुलाकात की और अपनी 40 वर्ष से चल रहे आंदोलन को पूर्णता प्रदान करने हेतु बात रखी तो  मुख्यमंत्री द्वारा उसका जवाब नकारात्मक रवैया से दिया जिस पर समस्त मेवाड़ वागड़ संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं बार एसोसिएशन उदयपुर के अधिवक्ताओं ने बैठक आयोजित कर निर्णय किया कि कल सुबह 8:00 बजे से कोर्ट चौराहे पर राजस्थान सरकार से उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को पूरी करने हेतु धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के को चेयरमैन रतन सिंह जी राव, बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष गिरजा शंकर मेहता सचिव अजय आचार्य के साथ मेवाड़ वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र नंदवाना महासचिव रामकृपा शर्मा,शांतिलाल जी चापलोत, रोशन लाल जैन, अरुण व्यास, जिला संघर्ष समिति के पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र सिंह सांखला, आशुतोष पुरी गोस्वामी, खुशबू नैनावा, मनीष खंडेलवाल के साथ कहीं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।