अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हिन्दुस्तान ज़िंक देबारी में सखी उत्सव आयोजित
ज़िंक स्मेल्टर देबारी में सिलाई केंद्र का उद्घाटन
आर्थिक स्वावलंबन एवं महिला सशक्तिकरण के लिये हिन्दुस्तान ज़िंक के प्रयास सराहनीय- सलोनी खेमका, उपखण्ड अधिकारी गिर्वा
अंतर्राष्टींय महिला दिवस पर हिन्दुस्तान ज़िंक देबारी में सखी उत्सव आयोजित ज़िंक स्मेल्टर देबारी में सिलाई केंद्र का उद्घाटन आर्थिक स्वावलंबन एंव महिला सशक्तिकरण के लिये हिन्दुस्तान ज़िंक के प्रयास सराहनीय - सलोनी खेमका, उपखण्ड अधिकारी गिर्वा ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आजीविका संवर्धन हेतु हिन्दुस्तान ज़िंक के प्रयास सराहनीय है यह बात गिर्वा उपखण्ड अधिकारी सलोनी खेमका ने ज़िंक स्मेल्टर देबारी के एक्जीक्यूटिव क्लब में अंतर्राष्टींय महिला दिवस पर आयोजित सखी उत्सव में कही। उन्होंने सखी प्रेरणा फैडरेशन और हिन्दुस्तान ज़िंक देबारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सखी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सखी कार्यक्रम के माध्यम से जिस प्रकार ग्रामीण महिलाएं आर्थिक और सामाजिक तौर पर सशक्त हुई है तो वे अपनी पहचान राज्य, देश और विश्व स्तर पर स्थापित करें। इस अवसर पर उन्होंने ज़िंक स्मेल्टर देबारी में
सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया।
सखी उत्सव कार्यक्रम में जनजाति अधिकारी देवयानी कटारा, शिक्षा विभाग उदयपुर की महक सनाडी ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आस पास के 25 गांवों की 1 हजार से अधिक सखी महिलाओं ने इस अवसर पर मटका रेस, चम्मच रेस, कुर्सी रेस एवं रस्सा कस्सी जैसी रोमांचक र्स्पधाओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया। ज़िंक स्मेल्टर देबारी के एसबीयू निदेशक लीलाधर पाटीदार ने महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में आगे बढ़ने का आव्हान किया। वहीं ज़िंक स्मेल्टर मजदूर संघ के वरिष्ठतम पदाधिकारी और कार्यवाहक अध्यक्ष मांगीलाल अहीर ने महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि सखी समूह आज उद्यमी बन कर उभरी है जो कि आर्थिक और सामाजिक सशक्तिरण का उदाहरण है।
कार्यक्रम में देबारी लेडीज क्लब की सचीव चैपाली चौधरी एवं विमेन काउंसिल की शीबा मशरूमवाला ने सक्रिय भूमिका निभायी। सखी उत्सव के इस कार्यक्रम के अवसर पर ज़िंक स्मेलटर मजदूर संघ के महामंत्री प्रकाश श्रीमाल ,एचआर प्रमुख अनूप कुमार, ज़िंक स्मेल्टर देबारी के कार्यकारिणी समिति के सदस्य उपस्थित थे। सखी कार्यक्रम की सहभागी संस्था हनुमान वन विकास समिति के राजकरण यादव एवं मंजरी फाउण्डेशन के सत्यनारायण टेलर ने कार्यक्रम को गति प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान, सखी प्ररेणा फेडरेशन की अध्यक्ष, दुर्गा नागदा ने कुल बचत, ब्याज, एवं ऋण आदि के संदर्भ में महासंघ के वित्तीय आंकडे़ प्रस्तुत किए। साथ हीे ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने में स्वयं सहायता समूह की भूमिका की जानकारी दी।
सखी महिलाओं को सखी परियोजना के तहत उनकी उपलब्धियों और उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अतिथियों ने महिलाओं के उत्साह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा स्वयं और समाज के सशक्तिकरण हेतु किये जा रहे प्रयासो की सराहना की। अतिथियों ने सखी महिलाओं द्वारा निर्मित स्टॉल का अवलोकन उत्पादों की जानकारी ली। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा नगारची ने किया।
हिन्दुंस्तान ज़िंक अपने आस पास के क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिरण के लिये कटिबद्ध है। चंदेरिया लेड ज़िंक स्मेल्टर क्षेत्र में हिन्दुस्तान ज़िंक एवं मंजरी फाउण्डेशन द्वारा 370 स्वयं सहायता समूहों की 4 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाए जिले में हिन्द ुस्तान ज़िंक द्वारा चलाएं जा रहे कार्यक्रमो से जुड़कर लाभान्वित हो रही है। हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा 5 जिलों उदयपुर,राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेंर, चित्तौडगढ़ एवं उत्तराखण्ड के पंतनगर में सखी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हिन्दुस्तान जिंक की 2079 सखी समूहों से जुड़कर 27438 महिलाएं लाभान्वित हो रही है।