×

चुनाव सम्पन्न - ICAI उदयपुर शाखा की नई प्रबंध समिति

राहुल माहेश्वरी, प्रतिभा जैन, शैलेंद्र कुणावत, रौनक जैन, अभिषेक संचेती, हितेश भड़ाडा और चिराग धर्मावत ने चुनाव जीता
 

उदयपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सीआईआरसी की उदयपुर शाखा के चुनाव आईसीएआई भवन सेक्टर 14 में सम्पन्न हुए। अध्यक्ष सीए आशीष ओस्तवाल ने बताया कि त्रैवार्षिक हुए चुनाव में मैंदान में कुल 9 उम्मीदवार थे जिनमें से 7 सदस्यों को चुना गया। कुल 834 मत पड़े, जिनमें से 16 अवैध घोषित किए गए।

ओस्तवाल ने बताया कि राहुल माहेश्वरी, प्रतिभा जैन, शैलेंद्र कुणावत, रौनक जैन, अभिषेक संचेती, हितेश भड़ाडा और चिराग धर्मावत ने चुनाव जीता और उन्हें नई प्रबंध समिति के सदस्य के रूप में चुना गया। 

अभिषेक संचेती को सबसे ज्यादा 134 वोट मिले। उसके बाद प्रतिभा जैन, राहुल माहेश्वरी, चिराग धर्मावत और शैलेंद्र कुणावत को क्रमशरू 133, 112, 111 और 108 वोट मिले। छठे नंबर पर रौनक जैन और सातवें नंबर पर हितेश भड़ा चुने गए। रौनक जैन को पहली वरीयता में 70 और हितेश भड़ाडा को 66 प्रथम वरीयता के वोट मिले।