×

रेल से कटे युवक की चार दिन के बाद शिनाख्त

मंदसौर निवासी 26 वर्षीय राकेश तेली के रूप में हुई शिनाख्त

 

उदयपुर 20 अगस्त 2022 । शहर के सिटी स्टेशन पर गत 15 अगस्त को ट्रेन से कटकर मरने वाले एक युवक की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने से पहचान हो गई। 

मृतक के पिता जूझारलाल तेली और भाई ने उसकी शिनाख्त मंदसौर निवासी 26 वर्षीय राकेश तेली के रूप में की। 

जीआरपी के हेड कांस्टेबल नरेन्द्रसिंह को मृतक के पिता व भाई ने बताया कि इसे शहर के निजी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया था वहां से यह 15 अगस्त को सुबह निकल गया था तब से परिजन इसकी तलाश कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इसका फोटो देखा तो पता लगा। इस पर पुलिस ने शव को परिजनों के आने पर उन्हें सौंप दिया।