×

गर्मी में राहगीरों हेतु जलमंदिर का उद्घाटन  

देवेन्द्र महिला मण्डल एवं इनरव्हील क्लब ने स्थापित किये जलमंदिर

 

उदयपुर 19 अप्रैल 2022 । शहर में तपते मौसम और भीषण गर्मी से राहत देने के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाओ द्वारा पानी के लिए जलमंदिर और पक्षियों के परिंडे आदि का वितरण जारी है। 

देवेन्द्र महिला मण्डल द्वारा पुष्पजल मंदिर का उद्घाटन

देवेन्द्र महिला मण्डल में भीषण गर्मी को देखते हुए देेवेन्द्र धाम के बाहर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राहगीरों के लिये पुष्पजल मंदिर स्थापित किया। जिसका आज उद्घाटन किया गया।

मण्डल की अध्यक्ष डॉ. सुधा भण्डारी ने बताया कि जलमंदिर का उद्घाटन सरोज सरूपरिया ने किया। मंत्री ममता रांका ने बताया कि मण्डल की सदस्याओं इन्द्रा चोर्डिया, ललिता बापना, स्नेहा सिसोदिया, रेखा चोर्डिया, रंजना छाजेड़, वनिता पामेचा, रंजना चौहान, मंजू मेहता, सीमा बापना, मीना लोढ़़ा, टीना भादविया, प्रेमलता करणपुरिया, करूधा माण्डावत, सोनिका चोर्डिया को पक्षियों के लिये पानी रखने हेतु परिण्डे बांटे गये। 

संरक्षिका लीला नाहर द्वारा पशुओं के लिये विभिन्न इलाकों फ्लोरा कॉम्पलेक्स, महाप्रज्ञ विहार, स्वामी नगर, मॉर्डन कॉम्पलेक्स, भुवाणा में पांच पानी की टंकिया रखवायी गई।

इनरव्हील क्लब उदयपुर की ओर से जलमंदिर का उद्घाटन

इनरव्हील क्लब उदयपुर की ओर से आज विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोक नगर,मोक्ष धाम के पास स्थित जल मंदिर का उद्घाटन किया गया।

क्लब अध्यक्ष रश्मि पगारिया ने बताया कि भीषण गर्मी में विद्यार्थियों के लिए जल मंदिर का निर्माण किया गया। जिसकी प्रायोजिका श्रीमती अंजू माहेश्वरी, श्रीमती मंजू बोर्दिया, श्रीमती अरुणा बाफना, श्रीमती कविता श्रीवास्तव एवं श्रीमती रेखा कुमार थी। 

क्लब सचिव चंद्रकला कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम में चंद्रप्रभा मोदी, सीमा चंपावत, रीना सोजतिया, मधु नाहर उपस्थित थी। आभार विद्यालय के प्राचार्य श्याम सुंदर शर्मा ने किया। उन्होंने ने बताया कि चिलचिलाती धूप में राहत हेतु विभिन्न क्षेत्रों में जल मंदिर का निर्माण करवा जा रहा है।