इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स शो में रैंप पर उदयपुर के तक्षिल ने दिखायी प्रतिभा
कार्यक्रम में 20 से अधिक शहरों से किड्स मॉडल ने भाग लिया
Jun 2, 2022, 20:00 IST
उदयपुर 2जून। राष्ट्रीय किड्स फैशन शो इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स के फिनाले में शहर के न्यू कॉलोनी सवीना निवासी 8 वर्षीय तक्षिल पुत्र भगवानलाल रतन देवी औदिच्य ने जयपुर में इंडियाज लिटिल फैशन हँटर्स शो में रैंप पर कैट वाक किया कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस कार्यक्रम में 20 से अधिक शहरों से किड्स मॉडल ने भाग लिया। इस बार नन्हे तक्षिल ने उदयपुर का ब्रांड फेस रहकर उदयपुर का नाम रोशन किया। नेशनल लेवल किडस शो इंडियाज लिटिल फैशन हँटर्स शो का आयोजन जयपुर मे हुआ। इसमें तक्षिल ने बेस्ट रैंप परफोर्मर रहकर बेस्ट वाक श्रेणी मंे उदयपुर ब्रांड फेस के रूप मे रैंप पर कैट वाक किया। इसमें कई सिटी व राज्यों के किडस मॉडल ने भाग लिया। निर्देशक अनूप चौधरी थे।