×

जेट/ प्री.पी.जी. प्रवेश परीक्षा 2022 सफलतापूर्वक सम्पन्न

5642 अभ्यर्थियों ने दी जेट की परीक्षा

 

उदयपुर 19 जून 2022 प्रदेश के कृषि महाविद्यालयों, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, मात्स्यकी महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय एवं डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय जेट/प्री.पी.जी. एवं पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षा 2022, 19 जून 2022 (रविवार) को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर बाद 01.00 बजे तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई । 

प्रो0 श्याम सुन्दर शर्मा, जेट परीक्षा शहर समन्वयक एवं अधिष्ठाता राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में 5952 परीक्षार्थियों में से 5642 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया, यानि कुल उपस्थिति 94.79 प्रतिशत रही। 

राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि उदयपुर स्थित केन्द्रों पर सभी परीक्षा व्यवस्थाऐं सुचारू रूप निष्पादित की गई। इस परीक्षा हेतु उदयपुर में राजस्थान कृषि महाविद्यालय, तकनीकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय, निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मो.सु.वि.वि. के विज्ञान महाविद्यालय, वाणिज्य एवं प्रबन्ध अध्ययन महाविद्यालय, भूपाल नोबल्स पीजी महाविद्यालय विंग-बी, भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल, बी0एन0 कन्या महाविद्यालय, बी0एन0 सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, गुरू गोविन्द सिंह सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, फतह सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, राजकीय कन्या सीनियर सैकण्ड्री रेजीडेन्सी स्कूल, गुरू नानक पब्लिक सीनियर सैकण्ड्री स्कूल सहित 13 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये । सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये परीक्षार्थियों ने उत्साह से परीक्षा दी।

प्रो0 नरेन्द्र सिंह राठौड़, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो व योग्य अभ्यर्थी सुचारू रूप से निर्भय होकर परीक्षा दे सके इसके लिये सामान्य एवं विशिष्ठ अधिकार प्राप्त उड़नदस्तों  का गठन किया गया। परीक्षा के दौरान सभी केन्द्रों पर विडियोग्राफी भी करवाई गई, जिससे परीक्षा की पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे। परीक्षा कक्ष में जूतों का पहनना व मोबाईल फोन का प्रयोग वर्जित रहा। 

डॉ राम हरि मीणा, सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता, राकृम ने बताया कि इस परीक्षा के सफल संचालन, महामारी से बचाव हेतु किये गये समस्त उपायों के साथ ही सुचारू एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने में विभिन्न समन्वयकों, औचक निरीक्षण दल, परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक, सह केन्द्राधीक्षक, वीक्षकों एवं विश्वविद्यालय स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा, जिस हेतु आभार व्यक्त किया गया । डॉ राम हरि मीणा ने जानकारी देते हुऐ बताया कि सभी केन्द्रों पर शान्तिपूर्वक परीक्षा सम्पन्न हुई तथा किसी भी केन्द्र से अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली