गंगुकुंड से उभयेश्वर महादेव तक की 17वीं कावड यात्रा आज
पुष्प वर्षा से होगा कावड यात्रा का स्वागत
10 हजार कावड़ियें करेगे महादेव का अभिषेक
उदयपुर 02 अगस्त 2022। शिव महोत्सव समिति की ओर से आज उदयपुर से उभयेश्वर महादेव 21 किलोमीटर तक की निकाली जाने वाली 17वीं कावड यात्रा के तहत आयोजित सात दिवसीय समारोह के छठे दिन बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से 4500 वर्ष पुराने गंगा के चैथे पाये गंगु कुंड पर भारत का पूजन एवं 501 दीपक से भव्य संगीत मय आरती की गई।
संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि आरती में महंत श्याम बाबा, संरक्षक डाॅ. प्रदीप कुमावत, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश भटट्, प्रेम सिंह शक्तावत, धर्मोत्सव समिति के दिनेश मकवाना, यज्ञनारायण शर्मा, विप्र के दिनेश शर्मा, यादवेन्द्र सिंह, डाॅ. दीपक औदिच्य, भुपेन्द्र सिंह भाटी, चन्द्रवीर सिंह दांतडा, हेमंत जोशी, पुखराज पुरोहित, कर्णवीर सिंह राठौड़, पंकज रोत, सुनील कालरा, बसंती वैष्णव, हेमेन्द्र कुमावत, मुकेश रावत, गिरिश शर्मा, महेश भावसार, सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूषों ने अपने अपने हाथों में दीपक ले गंगा आरती की।
समिति अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा ने बताया कि पिछले दो वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस बार कावड़ियों में भारी उत्साह है। देर रात तक गंगु परिसर में कावड़ जमाने का काम पूरा कर लिया है।इस बार 10 हजार कावड़ियें उभयेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेगे। यात्रा में शामिल होने वाले कावड़ियें सफेद बनियान, कुर्ता, धोती एवं कपडे के बुट में व महिलाए पारम्परित वेषभूषा में शामिल होगी। प्रशासन का सहयोग करते हुए यात्रा में किसी प्रकार का डीजे व वाद्य यंत्र नहीे बजाये जायेगे। कावड़िये सिर्फ महादेव के जयकारे लगाते हुए चलेगे।
सुबह 06 बजे गंगु कुंड परिसर में आना शुरू हो जायेगे। कावड़ियों के लिए समिति की ओर से चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई। अतिथियों द्वारा सात नदियों से लाये गये गंगा के जल की पूजा अचर्न कर प्रातः 8.30 बजे कावड यात्रा को रवाना करेगे। कावड यात्रा के आगे खुली जीप में पीतल के पडे कलश में सात पवित्र नदियो के पानी को भर कर रखा जायेगा जिसकी पूरी रास्ते भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की जायेगी।
पुष्प वर्षा से होगा कावड यात्रा का स्वागत :-
आयोजन सचिव रामकृपा शर्मा ने बताया कि कावड यात्रा का पूरे रास्ते पुष्प वर्षा से स्वागत किया जायेगा। 21 किलोमीटर तक की कावड़ यात्रा में पूरे रास्ते में सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, संगठनों की ओर से कावड़ियों के लिए गेट लगाकर कर पानी, मिल्क रोज, आईसक्रीम, फ्रुट्स व अन्य खाद्य पदार्थो की व्यवस्था की जायेगी। मंदिर प्रांगण में उभयेश्वर सत्संग मंडल की ओर से भजन संध्या का आयेाजन किया जायेगा।
कावड़ यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसकेे लिए महादेव धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष मान सिंह हाडा, महेश भावसार, सुरेश रावत, भरत मेघवाल, देवेन्द्र बैरवा, रोशन नाथ, गिरिश शर्मा, डाॅ. ओम साहू, घनश्याम सिंह सोलंकी की टीम द्वारा पूरा ध्यान रखा जायेगा। यात्रा के पिछे एम्बूलेंस व बसों की व्यवस्था की गई है। रास्ते में किसी कावड़ियों को पैदल चलने पर या अन्य किसी प्रकार कोई दिक्कत होने पर उन्हे बस में बैठाकर निर्धारित स्थल पर ले जाया जायेगा।