×

शिवरात्रि पर केदारेश्वर महादेव छोटी उन्दरी मे हुआ भंडारा

190 व्यक्तियों की निःशुल्क जाँच एवं दवा वितरण

 

उदयपुर। तप सम्राट पूज्य केशुलालजी म. सा. की प्रेरणा से महाशिवरात्रि पर्व पर केशवधाम सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा केदारेश्वर महादेव छोटी उन्दरी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया की इस अवसर पर आसपास के दस बारह गांवो के लगभग 3000 श्रद्धालुओ ने शिव महाप्रसादी ग्रहण की।

महासचिव कमलेश बंब ने बताया कि इस मौके पर चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे करीब 190 व्यक्तियों की जाँच कर निःशुल्क दवा वितरण की गयी जिसमे डॉ प्रकाश चंद्र सहलोत एवं उनकी टीम ने सेवाए दी। 

मीडिया प्रभारी सम्पत बापना ने बताया की इस अवसर पर  संभागीय वन संरक्षक आर के जैन, संघ के सुरेंद्र सिंह, प्रोफ़ेसर हेमेंद्र चंडालिया, समाजसेवी विवेक कटारा, किशन डांगी, एपीपी संगीता ढाबी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। आयोजन में शैलेश मारू, ललित पगारिया, अशोक लोढ़ा, सुनील बापना, ज़रीना अंसार, लक्ष्मण डांगी, आस्था दुबे, इन्द्रसिंह हिंगड़, प्रवीण बम्ब, अशोक मादरेचा, अनिल पोरवाल, डॉ लवीना सामर इत्यादि केशव भक्तों सेवाए दी।