कृषक उपहार योजना की लॉटरी कल 

पीएम-किसान योजन- लाभार्थी किसान 31 जुलाई तक ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें

 
y

उदयपुर, 25 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त मंडी समितियों के माध्यम से कृषकों के लिए कृषक उपहार योजना 2021 लागू की गई है। इस योजना के तहत उदयपुर कृषि उपज मण्डी की गठित समिति द्वारा लॉटरी मंगलवार, 26 जुलाई दोपहर 2 बजे मंडी कार्यालय सभागार निकाली जाएगी।
 

कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) उदयपुर के सचिव ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को मंडी समिति में संचालित ई-नाम परियोजना के तहत मंडी समिति में अपनी कृषि उपज विक्रय करने एवं भुगतान प्राप्त करने पर निःशुल्क ई-उपहार कुपन जारी किए गए थे। इस योजना के तहत 1 जनवरी 2022 से 30 जून 2022 तक जारी कूपन पर निर्धारित पुरस्कार योजना अंतर्गत मंगलवार को मंडी स्तर पर गठित समिति द्वारा ऑफलाइन ड्रॉ के माध्यम से लॉटरी निकाली जाएगी।
 

यह है पुरस्कार प्रावधान
मंडी सचिव ने बताया कि इस योजना के तहत मंडी स्तर पर प्रत्येक 6 माह में गेट पास की विक्रय पर्चियों पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये व तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपये रखा गया है। वहीं ई भुगतान की विक्रय पर्ची पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये व तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपये का प्रावधान है।

पीएम-किसान योजन- लाभार्थी किसान 31 जुलाई तक ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें

भारत सरकार के निर्देशानुसार पीएम-किसान योजना के सभी लाभार्थी किसानो की ई-केवाईसी की जानी है। इस संबंध में भीण्डर उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी ने बताया कि ई-केवाईसी के लिए लाभार्थी कृषक पीएम-किसान पोर्टल अथवा पीएम-किसान मोबाइल एप पर ओटीपी के आधार पर निःशुल्क अथवा जनसेवा केन्द्र पर 15 रुपये प्रति व्यक्ति (कर सहित) सत्यापन शुल्क भुगतान करवा कर ई केवाईसी करवा सकते हैं। यह सत्यापन कार्य 31 जुलाई  तक पूर्ण किया जाना है। ई-केवाईसी पूर्ण न होने की स्थिति में कृषकों को आगामी किश्त देय नहीं होगी और किसान लाभ से वंचित रह जाएंगे।