×

एमबी हॉस्पिटल में फिर लगेगा पार्किंग चार्ज

बाइक 10, कार का 20 रुपए चार्ज 

 

उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में ठेके के बाद नई फर्म द्वारा पार्किंग शुल्क फिर से लगना शुरु हो गया हैं। ठेका फर्म को दो साल के लिए टेंडर दिया गया हैं। अभी बाइक और तीन पहिया वाहनों को पार्किंग के लिए 3 घंटे के 10 रुपए तो 24 घंटे के 20 रुपए चार्ज लिया जा रहा हैं। इसी तरह कार-जीप के लिए 3 घंटे के 20 रुपए तो 24 घंटे के 30 रुपए चार्ज देना होगा। 

फर्मे हर महीने अस्पताल को 3 लाख रुपए चुकाएगी। अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने बताया कि टेंडर में यह शर्त भी जोड़ी गई है कि अगर पार्किंग से कोई भी वाहन चोरी हुआ तो इसकी जिम्मेदारी ठेका फर्म की होगी। बता दे कि इससे पहले भी एमबी में एक फर्म ने पार्किंग का ठेका लिया था, तब गेट पर ही कैबिन लगाकर शुल्क वसूला जाने लगा। लोगों के भारी विरोध के बाद ठेका निरस्त कर दिया गया था।