×

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 482 वीं जयंति 2 जून को

शहर में निकलेगी विशाल शोभायात्रा

 

उदयपुर 17 मई 2022 । स्वतंत्रता के पुजारी अपने गौरव के रक्षक एवं आत्म अभिमान एवं वीरता के प्रतीक प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की 482वी जयंति 2 जून को धूमधाम से मनाने के उद्देश्य से सोमवार को नगर निगम उदयपुर, मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में नगर निगम के सभागार में सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक एवं  सर्व समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। 

बैठक में उदयपुर शहर के सभी समाजजन शामिल हुए। मेवाड क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह करेलिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेजसिंह बांसी, भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, अध्यक्ष उपमहापौर पारस सिंघवी, देहात अध्यक्ष चन्द्र गुप्त सिंह चौहान, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अलका मुंदडा, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, पूर्व प्रधान तख्तसिंह शक्तावत, ज्ञानमल आहूजा, सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष चन्द्रकांता बोल्या, केशर सिंह सारंगदेवोत ने सभा को सम्बोधित करते हुए सभी एक स्वर में सात दिवसीय समारोह का आयोजन करने एवं शोभायात्रा में हर वर्ग, समाज की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसके लिए सुझाव दिये। 

वक्ताओं ने कहा कि प्रताप के जीवन चरित्र से जन जन को जोडना जरूरी है। महाराणा प्रताप का देश प्रेम, स्वाभिमान, यश, उनकी कीर्ति को सुदुर ग्रामीण अंचल में प्रचारित करे जिससे आमजन प्रताप जयन्ती से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड सके ।  

कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत ने बताया कि प्रताप जयंति पर प्रातः  7.15 बजे मोती मगरी स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सभी समाजों व संगठनों द्वारा पुष्पांजली अर्पित कर शहर में शोभायात्रा निकाली जायेगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई नगर निगम प्रांगण पहुंचेगी जहॉ रंगमंच पर सभा में परिवर्तित हो जायेगी।

सात दिवसीय समारोह संयोजक कमलेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक में पार्षद छोगालाल भोई, देवेन्द्र साहू, गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी, भरत शर्मा, अरविंद जारौली, पूर्व पार्षद नाना लाल वया, शिक्षक नेता शेर सिंह, भोपाल सिंह राणा, पूर्व बार अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, महेश भावसार, सिंधी समाज से प्रताप राय चुग, खानचंद , दिनेश शर्मा, अजय सिंह पहल सहित सामाजिक एवं धार्मिक संगठन के सदस्य उपस्थित थे।