माहिन खान बने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव
युवा कांग्रेस के जोधपुर संभाग प्रभारी है माहिन खान
Jun 10, 2022, 18:16 IST
आज युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारर्णी घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारर्णी की घोषणा की गई, जिसमें मेवाड़ से प्रथम बार उदयपुर निवासी माहिन खान मेकश को भारतीय युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया। माहिन खान विगत 15 वर्षों से छात्र राजनीति से लेकर युवा कांग्रेस के कई अहम पदो पर रह चुके है । वर्तमान में माहिन खान राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और जोधपुर संभाग प्रभारी है।
इनकी नियुक्ति से मेवाड़ के युवाओं ने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास ,राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, डॉ इफ़्तिख़ार कुरेशी और महावीर सिंह, जूनेद सिंधी एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।