शहीद मुस्तफा बोहरा का सेंटपॉल सकूल द्वारा सम्मान

शॉल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

 
major mustafa

उदयपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेंट पॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने अपने पूर्व विद्यार्थी मेजर मुस्तफा बोहरा की शहादत को सलाम करते हुए प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया।

शहीद मेजर मुस्तफा के पिता जकीउद्दीन बोहरा एवं माता फातिमा बोहरा को प्राचार्य फादर जॉर्ज के.के. द्वारा शॉल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कैलाश चन्द्र जैन उपस्थित रहे ।