नाट्य प्रस्तुति में दिखा मेवाड़ का गौरव
भारतीय लोक कला मंडल में नृत्य नाटिका वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रस्तुति में मेवाड़ का गौरव दिखाई दिया
Jun 2, 2022, 19:40 IST
उदयपुर 2 जून। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर भारतीय लोक कला मंडल में नृत्य नाटिका वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रस्तुति में मेवाड़ का गौरव दिखाई दिया। इस नृत्य नाटिका में महाराणा प्रताप द्वारा अपने वीरों को युद्ध कौशल सिखाने की कला का सुंदर प्रदर्शन किया गया।
वहीं कन्हैयालाल सेठिया की कविता पाथल-पीथल के बारे में भी प्रस्तुति दी गई। इसमें मेवाड़ अधिपति भगवान एकलिंग नाथ (शिवजी) के शिव स्तोत्र को भी सम्मिलित करते हुए दर्शकों की तालियां बटौरी। प्रारंभ में लोक कला मण्डल निदेशक डॉ. लईक ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना सहित अन्य गणमान्य एवं दर्शक मौजूद रहे।