×

कार्तिक पूर्णिमा पर हुई म्यूजिकल नाइट एट म्यूजियम

स्निग्ध चांदनी में सितार ने बांधा समा

 

उदयपुर. 7 नवंबर । कार्तिक पूर्णिमा पर शहर के सिटी पैलेस में आयोजित हुई  नाइट एट द म्यूजियम कार्यक्रम में स्निग्ध चांदनी के समक्ष सितार की धुनों ने समा बांधते हुए सभी का मन मोह लिया।  

कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन की ओर से म्यूजिकल नाइट एट म्यूजियम थीम के तहत हुआ। कार्यक्रम के तीसरे दिन मंगलवार को कलाकार सौरभ देहलवी ने विभिन्न रागों जैसे अहीर भैरव राग एवं यमन पर आधारित सितार का संगीत एवं तबले पर रितिक कुमावत की संगत ने समा बांध दिया। दोनों कलाकारों ने सितार  एवं तबले की जुगलबंदी प्रस्तुत की तो मौजूद कलाप्रेमी पर्यटकों ने खूब तालियां बजाई।

बाड़ी महल में भगवान ब्रह्मा की आकर्षक रंगोली

कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान ब्रह्मा की बाड़ी महल में आकर्षक रंगोली बनाई गई।  इसके साथ ही  दीपों से रोशनी भी की गई।