कार्तिक पूर्णिमा पर नाकोड़ा भैरव दर्शन के लिये 7 नवम्बर को निकलेगी 15 बसें
लगेगा 108 किलो चूरमा का भोग
Oct 26, 2022, 18:09 IST
उदयपुर 26 अक्टूबर 2022 । श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति मण्डल हिरण मगरी सेक्टर 4 की ओर से कार्तिक पूर्णिमा पर नाकोड़़ा भैरव व नाकोड़ा पार्श्वनाथ दर्शन के लिये जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 15 बसों से सैकडों यात्री दर्शन के लिये जायेंगें जहाँ पर नाकोड़ा भैरव के दरबार में 108 किलो चूरमा का भोग लगेगा।
मण्डल के मनोहर तलेसरा एवं हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि श्री नाकोड़ा तीर्थ मेवानगर में श्री पार्श्वनाथ भगवान एवम् श्री नाकोड़ा भैरव दादा को चूरमा भोग लगाने से पूर्व वहां भव्य वरघोड़ा निकलेगा एवं उसके पश्चात गौतम प्रसादी आयोजित की जायेगी।