×

आर्मी के सहयोग से श्रीनगर में कृत्रिम अंग वितरण

नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान एवं 34 असम राइफल के सहयोग से आयोजित शिविर

 

उदयपुर, 27 जुलाई। जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में सम्पन्न कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर से 118 दिव्यांग लाभांवित हुए।

नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान एवं 34 असम राइफल के सहयोग से आर्मी सैकेण्डरी स्कूल में आयोजित इस शिविर के मुख्य अतिथि कर्नल आर.एस. काराकोटी, विशिष्ट अतिथि मेजर अनूप एवं डॉ. संजना शर्मा थे। अध्यक्षता असम राइफल के संतोष कुमार ने की। शिविर में 40 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, व्हील चेयर, स्टीक्स, श्रवण यंत्र आदि का वितरण हुआ जबकि 78 को उनके नाप के मुताबिक केलीपर्स लगाए गए। कृत्रिम अंग फीटींग का कार्य डॉ. रोली शुक्ला ने किया। संचालन लालसिंह भाटी ने तथा अतिथियों और उपस्थित दिव्यांगों का दिलीप सिंह चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।