सेवारत फार्मासिस्ट्स कर्मचारी संघ ने स्नेह मिलन आयोजित किया
कार्यक्रम में उदयपुर जिले के सभी फार्मासिस्ट तथा कार्यकारिणी पदाधिकारी उपस्थित रहे
सेवारत फार्मासिस्ट्स कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं को एक मंच पर साझा कर समाधान करने तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से वार्षिक बैठक एवं स्नेह मिलन समारोह अर्जुन बाग रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उदयपुर जिले के सभी फार्मासिस्ट तथा कार्यकारिणी पदाधिकारी उपस्थित थे।
राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों तथा नए सदस्यों का स्वागत नीतू, मीनाक्षी, अभिलाषा जैन, प्रेरणा पुजारी, प्रियंका, योगिता साहू, करण सिंह, हेमंत मेनारिया आदि ने उपरणा ओढ़ाकर तथा परिचय से कराया। जिलाध्यक्ष ने संगठन की शक्ति का महत्व बताते हुए सभी को संगठित रहने का आह्वान किया। तथा यूनियन के कार्यक्रमों में नियमित रूप से उपस्थित होने एवं अपनी समस्याओं को अवगत कराने पर प्रकाश डाला। साथ ही मरीजों को समय पर दवाइयों उपलब्ध कराने का आह्वान किया।
कोषाध्यक्ष सम्पत लाल जाट एवं सचिव धर्मेंद्र खटाना कमलेश,ने संगठन की आय व्यय का ब्यौरा देते हुए आगामी जुलाई तक शुल्क संग्रहण की बात कही। कार्यक्रम पश्चात माननीय मुख्यमंत्री के नाम फार्मासिस्ट कैडर गठन एवं नई पेंशन योजना चालू करने पर धन्यवाद ज्ञापित भरत मेहता, बिरदु राम यादव, रीना डामोर, मिथिलेश सिंह, दीपिका राणावत, निकिता रज्जक, कैलाश सैनी, पुरुषोत्तम शर्मा, सज्जन सिंह, दीपक, भावेश जोशी, मनोज रेगर, अर्जुन मीणा, कपिल मीणा, हेमेंद्र यादव, जय लक्षकार, हेमंत शर्मा, मनीष चम्पावत, हितेश जैन, रुचि भदौरिया, पूर्णिमा सिसोदिया, अपूर्वा जैन, टीना, दीपशिखा, कपिल मीना, अर्जुन मीना, खुशबू दायमा, जतिन नायक, मनीष जीनगर, दीपक रेगर, प्रियंका लोकवानी, राम किशोर, महेंद्र सिंह सोलंकी, भरत पारीक, चन्द्रभान सिंह आदि उपस्थित थे।