×

प्लान इंडिया प्रोजेक्ट का शुभारंभ 5 को

किशोरी बालिकाओं, युवतियों को शिक्षा, कौशल विकास एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाना 

 

उदयपुर, 3 नवंबर। बाल अधिकार व संरक्षण के लिए प्लान इंडिया प्रोजेक्ट का शुभारंभ शनिवार 5 नवंबर को सुबह 10 बजे जिला कलक्टर ताराचंद मीणा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।
 

प्रोजेक्ट मैनेजर इमराना खानम ने बताया कि प्लान इंडिया बाल केन्द्रित समुदाय स्तर पर वर्ष 2010 से बच्चों के अधिकारों पर काम कर रही है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल संरक्षण और बालिका शिक्षा के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य के तहत 13 से 18 वर्ष ड्रॉप आउट किशोरी बालिकाओं एवं 19 से 24 वर्ष की युवतियों को शिक्षा, कौशल विकास एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाना है। प्लान इंडिया परियोजना के तहत शिक्षा शिविर संचालित कर बालिकाओं को माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरा करने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के माध्यम से पूरा कराया जायेगा। शुरुआती चरण में बालिका शिविर परियोजना झाड़ोल ब्लॉक-प्रखंड पर चलाई जाएगी और उसके बाद अन्य ब्लॉक में चलाई जाएगी।