मुस्लिम महासंघ स्थापना दिवस का कलेक्टर द्वारा पोस्टर विमोचन
मुस्लिम महासंघ अपने स्थापना दिवस के मौके पर आज से उदयपुर में नशा मुक्ति अभियान एव भिखारी मुक्त अभियान चलाएगा
उदयपुर 17 जनवरी 2023 । मुस्लिम महासंघ का स्थापना दिवस 12 फरवरी 2023 को उदयपुर स्थित इमरत रसूल दरग़ाह पर मनाया जाएगा। जिसके उपलक्ष्य में नशा मुक्ति एव भिखारी मुक्त अभियान का मुस्लिम महासंघ द्वारा शुभारंभ कलेक्टर ताराचंद मीणा एव जिला परिवहन अधिकारी कल्पना शर्मा के द्वारा जिला कलेक्ट्री उदयपुर पर पोस्टर विमोचन किया गया।
मुस्लिम महासंघ अपने स्थापना दिवस के मौके पर आज से उदयपुर में नशा मुक्ति अभियान एव भिखारी मुक्त अभियान चलाएगा ताकि उदयपुर मे आने वाला पर्यटक शहर की छवि अच्छी लेकर जाए। इस अवसर पर पोस्टर विमोचन कर शुभारम्भ किया।
मुस्लिम महासंघ प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ खान ने बताया की महासंघ नशा मुक्त एवं भिखारी मुक्त स्माज के लिये जागरण अभियान के तहत महासंघ रथ द्वारा जागरण अभियान चलायेगा रथ उदयपुर संभाग के सभी जिलों डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, जिलों मे अभियान चलायेगा इसके लिए इरफ़ान मुल्तानी, सैयद दानिश अली को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया है।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी रशीद खान, राष्ट्रीय महासचिव के आर सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष हनीफ़ खान, प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली, संभाग अध्यक्ष तौकीर रजा, नजर मोहम्मद, मुराद खान, जेडी खान, अब्दुल मजीद, इरफान मुल्तानी, अनीस इकबाल, इब्राहिम खेरादि, अय्यूब खान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।