×

प्रकाश पर्व पर निकाली गई प्रभात फेरी 

शक्तिनगर के वैकुण्ठ धाम द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई

 

उदयपुर 4 नवंबर 2022 । श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर शुक्रवार को शक्तिनगर के वैकुण्ठ धाम द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई । 

वैकुण्ठ धाम गुरुजी संत कुमार जी ने बताया कि श्री गुरुनानक देव जी महाराज की प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शक्तिनगर स्थित वैकुण्ठ धाम से शुक्रवार को सेवादार संगत व भक्तों के साथ प्रातः5:30 बजे भजनों व कीर्तन के साथ प्रभात फेरी शक्तिनगर के विभिन्न गलियों से होते हुए शक्ति नगर स्थित माता भगवती मंदिर पर मंदिर के सेवाधारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 

जगह जगह प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा व आतिशबाजी से स्वागत किया जा रहा था। शक्तिनगर स्थित पूज्य बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प वर्षा व झूलेलाल प्रसाद व आतिशबाजी के साथ समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सुबह करीब 7:00 पुनः प्रभात फेरी शक्ति नगर स्थित वैकुंठ धाम पर समापन हुआ जहां पर सत्संग का आयोजन किया गया । 

गुरुजी शैलेश संतकुमार बृजवानी ने बताया कि श्री गुरूनानक जयंती उत्सव दिनांक 5 नवंबर शनिवार को गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ साहिब हवन के साथ शक्तिनगर स्थित वैकुंठ धाम में प्रारंभ होगा, 5 नवंबर को आसादीवार प्रातः 7:30, हवन पूजा 8:00 ,कथा कार्तिक 9:00 तत्पश्चात आरती अरदास पाठ प्रारंभ होगा सायकल महिला को सत्संग 5:00 से 6:30 बजे शाम को आरती 7:00 बजे होगी,इस प्रकार 6 नवम्बर होगा और 7 नवम्बर  को प्रातः 11:00 बजे से पाठ साहेब भोग होगा तत्पश्चात पूर्णाहुति ,आरती, अरदास उपरांत दोपहर लंगर साहिब के साथ उत्सव पूर्ण होगा ।